संवाददाता राकेश शर्मा के साथ आदित्य शर्मा
बड़वानी। थाना पाटी में महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा 2009 में पाटी निवासी बद्रीलाल पिता रामलाल मालवीय से 600 स्क्वेयर फिट ज़मीन खरीदी गई थी लेकिन बाद में उसे जानकारी मिली की बद्री ने 1000 स्क्वेयर फिट मालिकाना हक वाली उसकी भूमि अन्य 6 लोगों को भी बेच दी है उसकी ज़मीन मात्र 1000 स्क्वेयर फिट है जबकि उसने 7 लोगों को करीब एक हजार 600 स्क्वेयर फिट ज़मीन बेच दी है जो उसके पास है ही नही जिसको लेकर 6 माह पूर्व उसके द्वारा बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर को शिकायत में शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की जिसकी जांच कर जांच में सत्यता पाए जाने पर आज एसडीएम ने बद्रीलाल को फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में दोषी पाते हुए थाना पाटी में उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देभ जारी किए है एसडीएम बड़वानी ने बताया की बद्रीलाल के द्वारा फर्जी तरीके से लोगों को जमीन बेची जाकर उन्हें गुमराह किया जिसको लेकर उसके खिलाफ़ थाना पाटी में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए है।
Discussion about this post