मध्य प्रदेश

छात्रावासों में मूलभूत सुविधाए सुनिश्चित की जायें – कलेक्टर अग्रवाल

समय-सीमा बैठक संपन्न, दिए गये अहृम दिशा-निर्देश

दमोह : आयुष्मान कार्ड का वितरण तेजी से करवाये जाए। नोडल अधिकारी नियुक्त कर काम मे तेजी लाई जाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने समय सीमा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकक्ता में हैं, सुनिश्चित किया जायें। स्कूल शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग और आदिवासी विभाग में संचालित छात्रावासों में सीसी टीव्ही, खाना-पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर सुनिश्चित की जाये। आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़ सहित जिलाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने मूंग खरीदी की जानकारी ली। बताया गया मूंग खरीदी 2 केन्द्रों मे प्रारंभ हो चुकी हैं। बैठक में उचित मूल्य दूकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा मतदान केंद्रों का एआरओ एवं आर ओ संयुक टीम के साथ निरीक्षण कर ले। बैठक के दौरान संबल कार्ड, स्वीप गतिविधियों सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी ली गई। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर चर्चा कर त्वरित निराकरण के दिशा-निर्देश दिए गये।

जो छात्रा 18 वर्ष की हो चुकी है वह अपना वोटर आईडी बनवाये -कलेक्टर मयंक अग्रवाल

Suresh Dubey

Share
Published by
Suresh Dubey