बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रतिचंद जी का खेड़ा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रघुनाथपुरा की अध्यापिका भावना कुमावत द्वारा सभी बालक बालिकाओं को स्टेनरी का सामान पेन पेंसिल कॉपियां वितरित की गई। और व्यसन मुक्ति का संदेश देकर के लक्ष्य को बच्चों और अभिभावकों के सामने कहा, लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने माता- पिता से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करे इस अवसर पर रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा द्वारा अध्यापिका भावना कुमावत का तिलक व उपहरना पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान संस्था प्रधान मिंटू लाल धाकड आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शारदा देवी मीणा, समस्त ग्राम वासियों ने भावना कुमावत का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है।
भामाशाह भावना कुमावत ने विद्यार्थियों को स्टेनरी के सामान किए वितरित
