बड़ी सादड़ी। क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में रति चंद जी का खेड़ा के पास के गातोडीया श्याम मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय कथा का समापन हुआ समापन में कथा गायक कालु व पुजा बगड़ावत उदयपुर द्वारा बताया गया है कि देवनारायण भगवान देवास नानेरा से रवाना हुए ओर धार के दरवाजे अम्बा माता राण के रावजी की बेटी सोहन बाई सा का देवनारायण भगवान के साथ विवाह हुआ, रघुनाथपुरा व रतिचद जी का खेड़ा के समस्त ग्राम वासियों के द्वारा भगवान देवनारायण के विवाह समारोह में मायरा पहनाया गया गातोडी श्याम मंदिर के पुजारी बाबुसिंह मीणा व मिंटू सिंह मीणा रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा कन्या दान किया गया रति चंद जी का खेड़ा गांव के मिंटू सिंह मीणा गातोडी श्याम मंदिर के भोपाजी बाबुसिंह मीणा दोनों की तरफ से मंदिर को चारों तरफ लाइटिग से सजावट की गई इस अवसर पर रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा कि और से सभी कलाकारों को तिलक व उपहरना पहनाकर स्वागत किया गया है कथा सुनने के लिए रघुनाथपुरा रति चंद जी का खेड़ा सहित आसपास के गांव रातिलताई बोर खेड़ा सेमल खेड़ा किट खेड़ा गुदलपुर करणपुर कमोलिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ पड़ी साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले के कृषि विज्ञान केंद्र की महिला प्रशिक्षण प्रभारी दिपा इन्दौरिया कि और से प्रसाद वितरण किया गया यह जानकारी रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा ने दी।
भोज बगड़ावत कथा