संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। दिनांक 3 अप्रैल रविवार की देर शाम 8 बजे के करीब बनी बरथुन रोड पर दो बाइक आमने सामने भीड़ गयी जिसमे दो व्यक्ति सहित एक महिला गंभीर घायल हो गयी सूचना पर थाना डायल 100 व थाना 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुची प्राप्त जानकरी अनुसार घटना में घनश्याम पिता देवीलाल धनगर निवासी खेडा कुशालपुरा उम्र 25 वर्ष को सिर में ग़म्भीर चोटे आई वही सुखदेव पिता बलदेव सिह गुर्जर उम्र 58 वर्ष निवासी बख्तूनी को पाव में ग़म्भीर चोटे आई साथ ही सुखदेव गुर्जर के साथ बैठी महिला भी घायल हो गई थाना 108 पायलट अनिल बारिया व ईएमटी अनिल बारिया तीनों को ग़म्भीर हॉलत में मनासा शासकीय चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टर ने घायलों का इलाज कर अस्पताल में भर्ती किया वहीं सुखदेव गुर्जर को नीमच रेफर किया।।
Discussion about this post