मनासा। शहर से कंजार्डा रोड भाटखेडी नाके पर गुरुवार को देर शाम 8:30 बजे करीब मनासा से अपने घर रावतपुरा जा रहा बाइक सवार चालक तेज गति से चलते हुए अचानक रोड पर खड़ी गाय से टकरा गया जिससे बाइक सवार व्यक्ति गुड्डा लाल पिता कन्हैयालाल कीर निवासी रावतपुरा उम्र करीबन 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मनासा थाना डायल हंड्रेड को सूचना दी डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची उससे पहले मौके पर मौजूद लोगो ने बिना समय गवाए घायल व्यक्ति को मनासा के शासकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु ले आए जहां पर डॉक्टरों ने तत्काल उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया। उक्त व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आई है जिसका इलाज जारी है।
भाटखेडी नाके पर गाय के टकराने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
