मनासा। नीमच मनासा रोड पर मंगलवार को देर शाम 6 बजे करीब सावन के समीप पुलिया पर तेजगति से बाइक चलाते हुए आमलिखेड़ा निवासी व्यक्ति रामपाल पिता ईश्वरसिंह राजपूत असंतुलित होकर पुलिया पर गिर गया। मोके पर मौजूद लोगों ने थानां 108 एम्बुलेस को सूचना दी। सूचना पर 108 एम्बुलेंस पायलेट चंद्रकांत शर्मा व ईएमटी लोकेश शर्मा मौका स्थल पहुचे व घायल हालत में उक्त बाइक सवार व्यक्ति को उपचार देते हुए मनासा थाना 108 एंबुलेंस की मदद से मनासा के शासकीय चिकित्सालय इलाज हेतु लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उक्त व्यक्ति का इलाज कर अस्पताल में भर्ती किया है। जहां पर उक्त घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।