राकेश शर्मा (The Face Of India News)
मनासा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रुपावास और लोडकियां के बीच बीती गुरुवार की रात 10 बजे के करीब भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें कार व बाइक की आपसी भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति कितूखेड़ी निवासी निक्कू बना पिता ईश्वर सिह उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही देर रात मनासा थाना 108 एंबुलेंस पायलट पंकज मालवीय व ईएमटी लक्ष्मी नारायण चौधरी तत्काल घटनास्थल पहुंचे उक्त घायल व्यक्ति को मनासा शासकीय चिकित्सालय लाए जहां पर डॉक्टरों ने तत्काल उपचार कर जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया जहां पर उक्त घायल व्यक्ति का इलाज जारी, बताया जा रहा है घटना में उक्त व्यक्ति के हाथ और पाव पूरी तरह से फेक्चर हो गए।