महराष्ट्र में गन्ना काटने की मजदूरी करने गये थे मजदूर
दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यूरो
दमोह : 24 नवंबर 2022
दमोह सांसद तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विशेष प्रयास से क्षेत्र के वह मजदूर जो महराष्ट्र के लातूर जिले में मजदूरी करने गये थे तथा जिन्हे वहां के ठेकेदार ने बंधक बना लिया था। उनको मुक्त करा लिया गया है। दमोह संसदीय क्षेत्र के ग्राम रंजरा के लगभग आधा सेकड़ा मजदूर विचौलिया के माध्यम से महराष्ट्र के लातूर जिले के ग्राम खांगली में गन्ना काटने की मजदूरी करने गये हुए थे। जिन में से 27 मजदूरों को ठेकेदार द्वारा बंधक बनाकर जबरन कार्य कराने की सूचना दमोह कार्यालय को जेसे ही प्राप्त हुई तत्काल केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं उनके मंत्रालय मामले से संबंधित सूचना प्रेषित कर दी गई।
- Advertisement -
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर बंधक मजदूरों को तत्काल मुक्त कराने के निर्देश दिए गये। महत्वपूर्ण बात यह है कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल एवं उनके मंत्रालय के निर्देश पर लातूर पुलिस अधिक्षक ने स्वयं यह जिम्मेदारी उठाई की वह सभी बंधक मजदूरों को मुक्त कराकर महराष्ट्र की सीमा से सुरक्षित बाहर करने की कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है शीघ्र ही उक्त बंधक मजदूर दमोह पहुंच जाएंगे। उक्त विषय को लेकर रंजरा ग्रामवासी जब दमोह सांसद कार्यालय पहुंचे तब उनको यह जानकारी मिली की बंधक मजदूरों को छुडाने के लिए कार्यवाही सुवह से ही प्रारंभ की जा चुकी है तो उनकी खुसी का ठिकाना नही रहा।
सभी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं उनक स्टाफ की सराहना की।