नीमच । पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेश में अपराधियों और फरार वारंटीयो के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2021 गुरुवार को विगत वर्ष से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। कैंट थाने के मुस्तैद सहायक उपनिरीक्षक मित्र कैलाश कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम सौरभ पिता कल्याण सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी कमल आर्मी स्टोर के पीछे नीमच है। उक्त वारंटी विगत वर्ष से फरार चल रहा था। आज आरोपी को मंडी गेट स्टेशन रोड बघाना से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को गिरफ्तार करने में कैंट थाने के तेजतर्रार सहायक उपनिरीक्षक मित्र कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, साइबर सेल के प्रदीप शिंदे, एवं आरक्षक संजय चावला की प्रमुख भूमिका रही।
Discussion about this post