Bhopal news
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के कृषकों को फसल क्षति दावा राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान दिनांक 12 फरवरी 2022 शनिवार को दोपहर 12 बजे न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड, कोठी बाजार, बैतूल में सिंगल क्लिक से खाते में राशि का वितरण करेंगे। खरीफ 2020 और रबी 2020- 21 के 49 लाख दावों का भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर किसान- कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान बैतूल में जिला स्तरीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीडी एमपी, क्षेत्रीय चैनल, आकाशवाणी के साथ सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और कृषि विभाग के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किया जाएगा।
Discussion about this post