मनासा। उत्कृष्ठ स्कूल मैदान में खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप स्पर्धा का आयोजन किया गया। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने स्पर्धा का शुभारंभ किया और कहा खेल गतिविधियों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा विधानसभा स्तर पर खेलों की शुरुआत की है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री कप आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलेगा। यह ऐसा अवसर है जिससे खिलाड़ी खेल में अपना प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवारने के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन भी कर सकते हैं। खेल अपने में कई आयामों को समेटे हुए है। इससे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य होने के साथ ही सामाजिक सांस्कृतिक चेतना भी जागृत करता है।
- Advertisement -
विधायक मारू सहित मंचासीन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती डॉ. सीमा अजय तिवारी, एसडीएम पवन बारिया, टीआई आरसी दांगी, मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर, खेल प्रभारी वसीम सिद्धकी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य रामानुज पोरवाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्पर्धा का शुभारंभ किया। विधायक मारू ने जिला स्तर, संभाग और राज्य स्तर पर विजेता रहने वाली विधानसभा स्तर की टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। ब्लाक समन्वयक दिलिप वर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री कप विकासखंड स्तर की प्रतियोगिताओं अन्तर्गत खो खो कब्बड्डी वालीबॉल, फुटबॉल, एथेलेटिक्स, कुश्ती में मनासा विकासखण्ड के 18 वर्ष से कम आयु के लगभग 350 बालक- बालिका ने भाग लिया।
इस दौरान खेल विभाग से वसीम सिद्धकी, दिपक कुमावत, प्रकाश राठौर, शिक्षा विभाग से दिनेश धाकड़, परवेज मंसूरी, वेंकटेश जाट, भारत सिंह परिहार, राजेश शर्मा, बंशीलाल बारीवाल, चैन सिंह पवार, दिनेश चौधरी, रामकुवर बागवान, रेणुका कछावा, मुकेश जैन, शंकर प्रजापत, दशरत पाटीदार व कमल सिंह, सन्तोष आर्य, चन्द्रदीप सिंह राठौड़, अजय चन्द्रवँशी, दीपक रियार, कुशाल ग्वाला, हितेश ग्वाला, नीतेश जोशी, कमल अहीर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन पप्पू जी जोशी ने किया आभार ब्लाक समन्वयक प्रकाश राठौर ने व्यक्त किया।
“यह रहे विजेता”
- Advertisement -
मुख्यमंत्री कप अंतर्गत कबड्डी बालक वर्ग में विजेता पिपल्यारावजी स्कूल बालिका कन्या उ मा वि मनासा की टीम विजेता रही। इसी तरह बालिका वर्ग में फुटबाल बालक वर्ग संर्घर्ष क्लब कुकडेश्वर विजेता, बालिका वर्ग में उडान क्लब कुकडेश्वर, व्हालीबाल बालक वर्ग में विजेता कार्मल कान्वेंट स्कूल मनासा, बालिका वर्ग में शासकीय उ मा वि पड़दा, खो. खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में उ मा वि कुंडला, बालिका वर्ग में भी शासकीय उ मा वि कुंडला की टीम विजेता रही। कुश्ती में 42 किग्रा में विजेता लक्ष्मीनाराण, 50 किग्रा कृष्णा ग्वाला, 54 किग्रा दीपक ग्वाला, 69 किग्रा राहुल ग्वाला विजेता रहे। एथेलेअिक्स में बालक वर्ग 100 मीटर में कैलाश नारायण, 200 मीटर में दीवान गोड़, 400 मीटर में लोकेश, गोला फेक में रितू राज बालिका वर्ग में मीनाक्षी 100 बिनीता कुँवर 200 मोनिका 400 विजेता रानी 1000 विजेता रही। समापन पर विजेता टीम एवं खिलाडियो को ट्रॉफी एवं मैडेल देकर सम्मानित किया गया।