मनासा। आगाज किशोर एवं युवा इंटर्नशिप 2021 के तहत चयनित तूफान सिंह धनगर पिता पोखरलाल धनगर के द्वारा बाल मजदूरी के विषय पर दिनांक 29 नवम्बर सोमवार को तहसील क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुंदवासा में बच्चों को जागरूक किया गया एवं बच्चों को बाल मजदूरी से होने वाली हानियों को बताया गया। बाल मजदूरी के कारण को बताया गया एवं बाल मजदूरी से भविष्य में होने वाली समस्याओं को बताया गया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य दिनेश मालवीय, सहायक अध्यापिका प्रेमलता सूर्यवंशी, अध्यापक लोकेश डांगी, रविशंकर खुराना, दिनेश रावत, रामलाल धनगर आदि से बाल मजदूरी के विषय पर चर्चा की गई बच्चों को मजदूरी ना करने एवं पढ़ाई करने के लिए जागरूक किया गया जिसमें 140 बच्चे उपस्थित थे।
Discussion about this post