मनासा। 14 नवंबर सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य मे जनभियाअन परिषद के अंतर्गत संचालित msw और bsw कोर्स के विद्यार्थियों ने बच्चों के साथ आंगनवाडी केंद्र मनासा मे बाल दिवस मनाया। जिसमे बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे मे बताया गया। बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए पहाडा पुस्तक और पेंसिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे BSW और MSW कि छात्राए अनुराधा धनगर, मिनाक्षी किर, पूजा पाटीदार, तृप्ति सेन, ज्योति प्रजापति, भावना चन्देल, धापू मालवीय और आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बच्चों को सल्पाहार करवा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।