रायगढ़। रोने की वजह न थी, ना हंसने का बहाना था!
सिर्फ मस्ती और खुशी भरी जीवन दोस्तों के साथ देना था!!
क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था!! इसी बात को ध्यान में रखते हुए सक्षम जन फाउंडेशन से जुड़े समाजसेवक चंचला पटेल और विभू अग्रवाल ने ग्राम पतरापाली में बच्चो के साथ बाल दिवस धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में छोटे छोटे सामान्य बच्चे और दिव्यांग बच्चों ने खूब आनंद लिया, जिसमें जिलेबी रेस किये सभी बच्चों के चेहरे मे मुस्कान देखने लायक थी, इस कार्यक्रम में लगभग 100 से ऊपर बच्चे थे, सभी बच्चों ने मिलकर केक काटा और नास्ता किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी की शिक्षिका और विशेष बच्चों के शिक्षक उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम का संचालन तरुण बघेल ने किया। चंचला और विभू चाहते है की हर बच्चे खुश रहें।