मनासा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग मनासा की टीम आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ मदनलाल पाटीदार, रीना नरवरिया (ANM) द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर शनिवार को संस्कार वैली एकेडमी स्कूल कुकड़ेश्वर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ मदनलाल पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों का आंगनवाड़ी एवं स्कूलो में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ओर उपचार किया जाता है।
साथ ही गम्भीर बीमारी वाले बच्चों को निशुल्क उपचार हेतु जिला लेवल ओर प्रदेश लेवल पर बीमारी से सम्बंधित चिन्हित अस्पताल में उपचार हेतु भेजा जाता हैं। आज हमने कुकड़ेश्वर के संस्कार वैली एकेडमी स्कूल के सभी शिक्षकों की मौजूदगी में सभी बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया।