नीमच। मेसी फर्गुसन चौराहे से निर्माणाधीन ग्वालटोली पुलिया तक के सड़क के दोनों किनारे उगी हुई कटीली झाड़ियां एवं गाजर घास को काटकर एवं प्लास्टिक पॉलीथिन गंदे कपड़ों को आम आदमी पार्टी ने 3 सप्ताह तक साप्ताहिक तिरंगा शाखा लगाकर पूर्ण रूप से क्षेत्र को स्वच्छ किया। इस दौरान 3 सप्ताह में लगभग 12 ट्राली कटीली झाड़ियां गाजर घास प्लास्टिक पॉलिथीन एवं गंदे कपड़ों को एकत्रित कर ढेर लगाए।
आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल एवं जिला तिरंगा शाखा प्रमुख बालचंद वर्मा ने जानकारी में बताया कि वर्षा ऋतु में उक्त क्षेत्र में कॉफी कटीली झाड़ियां गाजर घास हो गई थी एवं गंदे कपड़े प्लास्टिक पॉलीथिन रोड के दोनों किनारे बिखरे पड़े थे। उक्त क्षेत्र को हमने स्वच्छ करने का निर्णय लेकर आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा के माध्यम से 3 सप्ताह तक प्रति रविवार श्रमदान कर लगभग 12 ट्राली कचरा एकत्रित कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया। अगर इसी प्रकार का निर्णय अन्य नागरिक व राजनीतिक दल भी लेकर गंदे क्षेत्रो को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाएं तो नीमच स्वच्छता में इंदौर को पछाड़कर प्रथम स्थान पर अवश्य आएगा जरूरत है हम सबको मिलजुल कर स्वच्छता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की। उक्त क्षेत्र को स्वच्छ करने में आप के नवीन कुमार अग्रवाल, बालचंद वर्मा, सुरेश चंद गुजरिया, श्रीमती शबनम कुरेशी, लविश कनौजिया, विनोद कुमार पवार, लक्ष्मीनारायण तोतला, श्रीमती राजेंद्र कौर, सुनील नागदा, रवि थदानी, चंद्रसेन, अशोक सागर, सुनील जैन, अनिल पीपलादिया एवं अन्य साथियों ने अपनी अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।