दमोह : जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में सेक्टर स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत आज सब डिवीजन पथरिया अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में कलेक्टर मयंक अग्रवाल की मौजूदगी में जन-संवाद आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामीण जनों से चर्चा की, उनकी बातें सुनी और उनके आवेदनों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण के लिए कहा गया। इस दौरान ग्रामीण जनों ने समस्याएं रखी और आवेदन भी दिए। इन आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम भव्या त्रिपाठी विशेष रूप से मौजूद रही।
इस अवसर पर कलेक्टर ने मध्यान्हृ भोजन के तहत आवंटन के संबंध में जानकारी ली और अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा समय पर समूह को खाद्यान्न मिल जाए और मैपिंग संबंधी कहीं बात हैं, उसका निराकरण सुनिश्चित कर लिया जाए। एक किसान से प्रधानमंत्री सम्मान निधि ना मिलने की शिकायत पर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। दो बुजुर्ग वृद्धो ने कलेक्टर से कहा उसे पेंशन नहीं मिल रही है। कुछ ग्रामीणों ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के आवेदन दिए। साथ ही कुछ आवेदकों ने खाद्यान्न पर्ची दिलाये जाने की मांग की। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत और तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।