मनासा। ग्रामीण म.प्र.पश्चिम क्षेत्र.विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड कार्यालय के सहायक यंत्री डीके मालवीय ने बुधवार को सूचना जारी कर जानकारी दी है कि मनासा ओर ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को वर्तमान में माह नवम्बर ओर दिसम्बर 2022 में यह अंतिम भौतिक (पेपर) विद्युत बिल प्राप्त हो रहा है। आपको अगले माह से भौतिक (पेपर) विद्युत बिल प्राप्त नहीं होगा। अतः आपको आगामी विद्युत बिल की जानकारी आपके मोबाईल पर ही प्राप्त होगी। आप तत्काल मनासा ग्रामीण वितरण केन्द्र कार्यालय पर उपस्थित होकर या मीटर रीडर के माध्यम से अपना मोबाईल नम्बर विद्युत बिल में अंकित करवायें। ताकि आपको आगामी माहों के विद्युत बिल की जानकारी एस.एम.एस. SMS के माध्यम से प्राप्त हो सके। बिल जमा की अंतिम तिथि रिडिंग दिनांक से 10 दिन ही रहेगी।
उपभोक्ताओं को नही होगा विद्युत बिल प्राप्त sms के जरिए मिलेगी जानकारी
