बड़ी सादड़ी। क्षेत्र की अमीरामा पंचायत के रूपपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत 41 जरूरतमंद विद्यार्थियों को बड़ीसादड़ी के पार्षद धनपाल मेहता ने जैकेट स्वेटर एवं कार्डिगन प्रदान किए। मेहता स्वयं ऊनी वस्त्र लेकर दूरस्त अंचल के विद्यालयों में जाते हैं और शिक्षकों के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनके नाप केे अच्छी गुणवत्ता वाले ऊनी वस्त्र प्रदान करते हैं। मेहता का मानना है कि जरूरतमंद शिक्षार्थियों को उनके नाप के स्वेटर मिलेंगे तब ही बच्चों को पूरा फायदा मिलेगा।
मुख्य अतिथि धनपाल मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमें नाश की ओर ले जाता है। जीवन पर्यंत हमें इससे बचने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही नशामुक्त रहने का संकल्प दिलाया। मेहता ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में शिक्षा, सेवा व संस्कार को आत्मसात करने का संदेश दिया ओर कहा की इरादे नेक पूरी लगन के साथ कार्य हो तो कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है इस अवसर पर संस्था प्रधान ने भामाशाह धनपाल मेहता का तिलक दुपट्टा एव साफा द्वारा अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक जगन्नाथ रावत और अध्यापक राजेश जैन, राजेंद्र सिंह शक्तावत, देवेन्द्र मेघवाल राहुल सिंह चौहान सूरज सिंह राठौड़ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।