मनासा नगर का एक छोटा सा बालक गुणज्ञ द्विवेदी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल रहा है। महज 11 वर्ष की उम्र में कक्षा 6 में पढ़ने वाले बालक गुणज्ञ ने पहले मनासा में आयोजित हुई तहसील स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलते हुए तहसील की टीम में अपनी जगह बनाई, इसके बाद नीमच में अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए नीमच जिले की टीम में सिलेक्ट हुए। क्रिकेट की सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता 7 नवम्बर को रतलाम में आयोजित हुई थी उसमें जिले की ओर से खेलते हुए उज्जैन सम्भाग की टीम के लिए चयनित हुए। 66 वी राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता 18 से 22 नवम्बर 2022 को खंडवा में आयोजित होने जा रही है। जिसमे प्रदेश के सभी सम्भाग की टीम भाग ले रही है। उज्जैन सम्भाग की टीम में मनासा के गुणज्ञ द्विवेदी भी आल राउंडर खिलाड़ी के रूप में अपने खेल शिक्षक अखिलेश गेहलोद के साथ प्रतिभागिता कर रहे है। आजकल क्रिकेट का खेल जहां टेनिस बाल से ज्यादा खेला जा रहा है वही लेदर बाल से वास्तविक क्रिकेट को ऐसे ही खिलाड़ी जीवित रखे हुए है। प्रतियोगिता में पहले लीग मैच होंगे, जिसमे सभी सम्भाग की टीम एक दूसरे से खेलेगी, उसके बाद में नॉक आउट मैच होंगे। इनोसेंट स्कूल एवं परिजनों ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुई बधाई प्रेषित की
मनासा का गुणज्ञ द्विवेदी खेलेगा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में
