मनासा। 12 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 1:00 बजे करीब मनासा वन परिषद अधिकारी गजराज सिंह अहिरवार को दूरभाष पर सूचना मिली की ग्राम बीलवास भदाना के समीप प्रभुलाल भील के कुंए पर विशालकाय मगरमच्छ है। वन परीक्षेत्र अधिकारी रामपुरा ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए मनासा वन विभाग रेस्क्यू टीम को मोके पर भेजा रेस्क्यू टीम ने लगभग एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त विशालकाय मगरमच्छ को सुरक्षित पिंजरे में लिया जोकी लगभग 12 फीट लंबा एवं 2 क्वींटल वजनी था जिसको देर शाम गांधी सागर जलाशय में सुरक्षित छोडा गया। रेस्क्यू टीम में वनरक्षक विजय साहू, वनरक्षक शैलेश शर्मा एवं वाहन चालक प्रेमसिंह गौड का सहयोग सराहनीय रहा।