मनासा। नगर के समीपस्थ ग्राम सारसी में एक दलित की बिंदौली निकली। बिंदौली के पूर्व पुलिस ने समूचे गांव में फ्लैग मार्च किया। इसके बाद संगीनों के साये में युवक घोड़ी चढ़ा और गांव में घूमा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा से लगभग 3 किमी दूर ग्राम सारसी में गांव के निवासी फकीरचंद मेघवाल ने कुछ समय पूर्व कलेक्टर को आवेदन देकर बेटे राहुल की शादी में दबंगों द्वारा माहौल खराब करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था। आज गुरूवार को जब राहुल की बिंदौली निकली तो समूचे गांव में तीन थानों मनासा, कुकड़ेश्वर व रामपुरा का पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस बल ने बिंदौली के पूर्व गांव में फ्लैग मार्च निकाला।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में राहुल की बिंदौली निकली। थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने मीडिया को बताया कि ग्राम सारसी में बारात रोके जाने की आशंका को लेकर पुलिस और प्रशासन ने गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। इसके बाद दलित दूल्हे की बारात धूमधाम से निकाली गई।सामाजिक भेदभाव की बदौलत बनी ऐसी स्थिति, वही दूल्हे राहुल सोलंकी का कहना है कि 21वीं सदी में भी पुलिस की मौजूदगी में बारात निकालना पड़े, ये ठीक बात नहीं है। सामाजिक भेदभाव होने की बदौलत ऐसी स्थिति आई कि शादी के मंगल कार्य में पुलिस को बुलाना पड़ा। इस दौरान तहसीलदार, एसडीओपी, एसडीएम सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
Discussion about this post