जावद। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार जिला महिला मण्डल नीमच के तत्वावधान में 15 नवंबर 2022 मंगलवार को 2 बजे से दीपावली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से रावला कुआँ समर्थ हनुमानजी मंदिर जावद पर आयोजित किया गया। दीपावली मिलन समारोह में नीमच से नीमच तहसील अध्यक्ष श्रीमती ममता सोनी एवं टीम,मनासा जिला महामंत्री श्रीमती वंदना सोनी, नगर अध्यक्ष श्रीमती सावी सोनी, एवं टीम नयागांव से श्रीमती ममता सोनी एवं टीम, ओर जावद की माता, बहनें सोनी महिलाए सम्मिलित हुई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने श्री अजमीढ़जी महाराज की पूजा कर श्री हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया, बाहर से पधारी सभी महिलाओं का जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी जावद, संरक्षक श्रीमती रेखा सोनी जावद और जावद महिलाओं ने मोती की माला से स्वागत किया और अपना परिचय दिया, जावद ओर नीमच की टीम ने मनोरंजक गेम सामूहिक रूप से खेला कर सबको आनन्दित किया। अपने स्वर बाबा श्याम के भजनों से महिलाओं ने सबको आनंदित किया, मनोरंजन गेम 3 मछली पानी में पानी में, पानी में, छपाक, छपाक,छपाक, में प्रथम सरस्वती मैडम जावद दूसरे स्थान पर मीना सोनी नीमच रही, महिला प्रदेश अध्यक्ष,जिला संरक्षक श्रीमती अंतिमा सोलीवाल नीमच, जिला संरक्षक श्रीमती इंदू सोनी नीमच के द्वारा सभी विजयता को पुरस्कृत किया गया। व नीमच टीम ने अपना लकी नंबर से अपने अपना लक गेम का आयोजन किया और विनर को पुरस्कृत किया गया सबको गेम के बाद रंगोली सजाकर सभी बहनों ने दिप प्रज्वलित किये। आने वाले साल के लिए सभी को शुभकामनाएं दी गई और उसके बाद सभी बहनों का स्नेहभोज हुआ। कार्यक्रम के पश्चात बाहर से पधारे सभी बहनों का आभार कार्यक्रम, संचालन जिला सचिव सूरज मैडम ने प्रदर्शित किया।इसी आशा के साथ..आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहे तो स्वर्णकार समाज की एकता बनी रहे।
जावद में महिला मंडल का दीपावली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न
