गरोठ। तहसील क्षेत्र के गांव देथली निवासी बजरंगलाल धाकड (जनपद प्रतिनिधि) द्वारा दिनांक 28 सितम्बर मंगलवार को सुपौत्र सार्थक के जन्मोत्सव एवं परिवार के सदस्यो द्वारा श्री माता वैष्णो देवी की सकुशल यात्रा संपन्न होने पर विद्या भारती (सरस्वती शिशु मंदिर) के बहु उपद्धेशिय प्रांतीय कार्यालय सम्राट विक्रमादित्य भवन निर्माण उज्जैन के लिए सहर्ष सहयोग राशि 5100 रूपए (इक्कावन सौ) रुपये, दान सहयोग स्वरुप भेट किये गये। इस अवसर पर घर परिवार मे भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
Discussion about this post