जावरा। क्षेत्र के ग्राम लसूडिया जंगली में एक युवक को सड़क निर्माण की बात को लेकर परिवार के लोगों ने ही पीट दिया।
युवक के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। युवक को प्राथमिक इलाज के बाद शनिवार को जिला अस्पताल में रेफर किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। ग्राम लसूडिया जंगली निवासी प्रकाश पिता नागेश्वर जोशी 40 वर्ष ने पुलिस को बताया कि उनके घर के बाहर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।
नाबालिक से छेड़छाड़ मामले में स्पेक्ट्रम क्लासेस Spectrum Classes के प्रबंधक शैलेश प्रजापति पर मामला दर्ज!
इसमें जगह की बात को लेकर परिवार के ही विनोद पिता अंबालाल जोशी, पारस पिता विनोद जोशी, कमलेश, राजेश पिता जगदीश जोशी और जगदीश पिता नागेश्वर जोशी ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। बेटे महेश पर फावड़े से वार कर दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल अवस्था में ही उसे जावरा अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद शनिवार को दोपहर में उसे रतलाम रेफर किया है। महेश ने बताया कि उनके सिर में बेहद दर्द हो रहा है और उन लोगों से उसको जान का खतरा भी है। बड़ावदा पुलिस ने पांचो आरोपियों पर आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506, 34 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।