बड़ीसादड़ी। खेल जीवन में अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। नियमित खेल खेलने से जीवन में अनुशासन आता है। यह विचार मुख्य अतिथि विधायक ललित ओस्तवाल ने 66 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र- छात्रा बॉल बैडमिंटन, टेनिस वॉलीबॉल एवं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।विधायक ओस्तवाल ने कहा कि अनुशासित जीवन जीने वाला ही जीवन में कुछ बड़ा कर सकता है। जिसने भी जीवन में बड़ी उपलब्धियां पाई है। उसमें सबसे ज्यादा योगदान खेल का होता है। मुख्य अतिथि विधायक ओस्तवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। जिस प्रकार से जीवन में उतार-चढ़ाव आता है। उसी प्रकार से खेलों में भी हार जीत से जीवन जीने की कला आती है। मुख्य अतिथि विधायक ललित ओस्तवाल ने विधायक मद से विकास कार्य के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधान नंदलाल मेनारिया ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को हार से हतोत्साहित नहीं होना है एवं जीत के जश्न में नहीं डूबना चाहिए।
विपरीत परिस्थितियों में भी समभाव रखना ही खेल है। उपप्रधान रामचंद्र जोशी ने कहा कि खेलों से प्रेम भाव बढ़ने के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। भाजपा ओबीसी के जिला अध्यक्ष गोटू लाल सुथार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। भामाशाह धनपाल मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। भामाशाह धनपाल मेहता ने देवदा विद्यालय में पढ़ने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को 80 स्वेटर देने की घोषणा भी की। सरपंच राजकुमार जाट ने देवदा विद्यालय के राज्य स्तर भाग लेने वाली टीम को बॉल बैडमिंटन का पूरा सेट देने की घोषणा की। सरपंच राजकुमार जाट ने गांव के युवाओं के लिए वॉलीबॉल खेल के लिए पोल एवं नेट बॉल आदि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। सरपंच राजकुमार जाट ने जिले में प्रथम आने पर देवदा टीम को अपनी और से 1500 रुपये प्रदान किये। विद्यालय की शिक्षिका रेखा पोखरना ने देवदा विद्यालय की विजेता छात्राओं एवं एम एकेडमी चित्तौड़गढ़ की टीम को प्रत्येक टीम को 1100 प्रदान किए। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रवि मेनारिया ने जिला प्रमुख मद से सीसी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का साफे एवं माला से जोरदार स्वागत किया।
- Advertisement -
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को लेकर ग्रामवासी डीजे के साथ नाचते हुए जुलूस के रूप में विद्यालय से गांव में पहुंचे। पूरी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को एवं प्रतियोगिता से जुड़े समस्त कर्मचारियों के चारों दिन भोजन एवं नाश्ता आदि की व्यवस्था ग्राम वासियों की ओर से की गई थी। विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, भाजपा ओबीसी जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोटु लाल सुथार, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री प्रकाश बक्षी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि चंद्रशेखर स्वर्णकार, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला कोषाध्यक्ष, भामाशाह धनपाल मेहता, जरखाना सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद थे। समारोह का संचालन व्याख्याता बाबूलाल पोरवाल ने किया।
“ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम”
बॉल बैडमिंटन में छात्रा वर्ग में देवदा प्रथम स्थान पर रही और द्वितीय स्थान पर गुंदलपुर की टीम रही। बॉल बैडमिंटन छात्र वर्ग में प्रथम स्थान एम एकेडमी चामटीखेड़ा चित्तौड़गढ़ ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर देवदा की टीम रही। टेनिस वॉलीबॉल छात्रा वर्ग में खोखरिया खेड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर मॉडर्न स्कूल बोहेड़ा रही। छात्र वर्ग टेनिस वॉलीबॉल में खोखरिया खेड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर विजन अकेडमी बोहेड़ा रही। रोलर स्केटिंग के छात्र वर्ग के क्वाड्स में आगम ढेलावत प्रथम व द्वितीय स्थान पर तन्मय सेन रहा। रोलर स्केटिंग के छात्रा वर्ग में क्वाड्स में प्रथम दुआखान व द्वितीय स्थान पर रविना मीणा रही। रोलर स्केटिंग इन लाइन के छात्र वर्ग में तनिष्क बोहरा प्रथम व द्वितीय स्थान पर अतुल सेठिया रहा। रोलर स्केटिंग इन लाइन के छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर अविरा संघई व द्वितीय स्थान पर यास्का माहेश्वरी रही।
- Advertisement -
प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित संपादित करने में संयोजक शंकर लाल बुनकर, संस्था प्रधान एवं सहसंयोजक महेंद्र कुमार जैन, प्रतियोगिता प्रभारी जगदीश शर्मा, रोलर स्केटिंग के निर्णायक मुकेश सोमानी, हरिकिशन खटीक, रमेश खटीक, टेनिस वॉलीबॉल के निर्णायक मोहन लाल सोनी, अरविंद तिवारी, बॉल बैडमिंटन के निर्णायक मुकेश मालू, उदय सिंह रावत, भीम सिंह राठौड़, गफ्फार खां पठान, दिनेश चंद्र मंडोवरा, दिलीप प्रजापत, धूलेश्वर डामोर, कैलाश चंद्र मालू, भगवान सिंह राठौड़, नानालाल शर्मा, भगवती लाल सुथार, व्याख्याता सुरेश चंद्र डांगी, कंपाउंडर राजकुमार पुष्करणा, गजेंद्र सिंह गहलोत, इंद्रपाल सिंह डोडिया, पूरण प्रकाश शर्मा, महेश कुमार गदिया, शौकिन कुमार धाकड़, दुर्गाशंकर गर्ग, कृष्ण पाल सिंह तंवर, कमलेश कुमार वैष्णव, पूरणदास वैष्णव नरेंद्र सिंह तंवर, प्यारे लाल मीणा, राम लक्ष्मण नागर, शिक्षिका रेखा पोखरना के साथ संपूर्ण गांव का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूरी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को उत्कृष्ट स्तर की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर सभी टीम प्रभारी एवं खिलाड़ी अभिभूत हैं। प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया। आभार प्रतियोगिता प्रभारी जगदीश शर्मा ने जताया।