जावद। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में दिनांक 22 नवम्बर 2021 सोमवार को मोबाइल टीम द्वारा कोरोना की रोक थाम हेतु टिकाकरण महा अभियान की तहत जावद क्षेत्र के नयागांव व गाड़ी लोहार बस्ती, इंदिरा कालोनी, सूरज कालोनी व जावद चौराहे पर घर घर जाकर लोगों का टिकाकरण किया गया। जिसमें आज 144 के आसपास टिके लगाए गए। टिकाकरण में रिंकी सिस्टर व नयागांव नगर परिषद के कर्मचारी खलील खान, राजेश राठौर, सुभम सोनी, मनोज राठौर, खेमराज मीणा, समरथ एवं अन्य समाज सेवी सहयोग करते हुए उपस्थित रहे।
Discussion about this post