संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मंदसौर। नगर की संस्था बी. आर. एजुकेशन एंड सोशल फाउंडेशन द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर अंबेडकर चौराहा मंदसौर पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं संस्था के कार्यालय पर बाबासाहेब के फोटो के समक्ष दीया जलाया और पुष्पसुमन अर्पित किए। वहीं संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार द्वारा कहा गया की बाबा साहेब के द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है डॉ आंबेडकर एक महान दार्शनिक थे। तथा भारतीय संविधान का निर्माण करके बाबा साहब ने राष्ट्र निर्माण की नींव रखी। उसी मजबूत नींव पर हमारा देश खड़ा हुआ है। गरीब परिवार में जन्म लेने वाला संविधान को लिखेगा ऐसी कभी कल्पना नहीं की थी। वहीं संस्था द्वारा सेल्फी विथ सकाेरा अभियान सीजन 3 का आगाज किया गया। जिसमें संस्था के संस्था के सभी पदाधिकारि एवं सदस्यों ने इस अभियान का आगाज किया तथा पुलिस लाइन, कैलाश मार्ग, उत्कृष्ट विद्यालय पी जी कॉलेज परिसर में सकोरे लगाए गए,
संस्था द्वारा निरंतर दो साल से बेजुबान जानवरों के लिए सेल्फी विथ सकोरा अभियान एवं आम लोगों को नि:शुल्क सकोरा (पानी का पात्र) बांटकर घर की छत पर लोगों से पक्षियों के लिए पानी और भोजन रखने की अपील करता है, ताकि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी और भोजन मिल सके। इस वर्ष भी संस्था द्वारा सेल्फी विथ सकोरा अभियान सीजन 3 का आगाज करते हुए सभी सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों समेत समस्त नागरिकों से बेजुबान पक्षियों को पानी, भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने- अपने आवास पर सकोरा लगाने का आग्रह किया है। कार्यक्रम में विशेष तौर पर संस्था के संरक्षक हीरालाल मालवीय डायमंड, संस्थापक कृष्णा परिहार, उपाध्यक्ष विद्या मालवीय, कोषाध्यक्ष हर्षिता कडोतिया, सह सचिव प्रद्युम्न सोलंकी, जिला अध्यक्ष दिलीप चरेड, जिला उपाध्यक्ष आशीष सोलंकी, कोषाध्यक्ष ईश्वर कटारिया, आबदाप्रबंधन जिला अध्यक्ष बालमुकुंद मालवीय वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश मालवीय, उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष सावन मकवाना, श्यामलाल चावली, सदस्य पिंकी मालवीय, पवन कटारिया, बाबूनाथ पवार, पवन सोलंकी, सुरेश चौहान, गोपाल मालवीय, अर्जुन मालवीय, आदि सदस्य मौजूद रहे।
Discussion about this post