दमोह : सागर डिविजनल आप्थाल्मिक सोसाइटी द्वारा आयोजित आप्थाल्मिक एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ सागर डिवीजन के अंतर्गत दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश राय को नेत्र रोगों से संबंधित सिंगापुर, दुबई एवं थाईलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने तथा डिजिटल डिवाइस पर प्रस्तुतीकरण के लिए प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
डॉ. राकेश राय ने अपने व्याख्यान में कहा डिजिटल डिवाइस, वीडियो गेम, फेसबुक, लैपटॉप का लगातार 3 घंटे से ज्यादा उपयोग करने से आंखों की नमी कम होना, दर्द, चुभन, लाल होना आदि समस्या हो सकती है, इसके बचाव के लिए हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए 20 फुट दूरी पर देखें व पलकें झपकें, बच्चो को वीडियो गेम मोबाइल से दूर रखे। सागर में सम्मानित होने पर डॉ. राकेश राय को नेत्र रोग विशेषज्ञों, समस्त चिकित्सकों, परिजनों और मित्रों ने बधाई दी।