द फेस ऑफ इंडिया/बसन्तकुमारमिश्र/बरहज/देवरिया
बरहज। कपरवार स्थित रामजानकीमार्ग पर प्रदुषित पानी बह रहा है।सड़क ने नाले में तब्दील हो गयी है।जिसके कारण आने जाने वाले को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदुषित पानी जमा होने के कारण सड़क संकरी हो गयी है जिससे छोटी- छोटी दुर्घटनाओ का कारण बनी हुई है।
कपरवार स्थित रामजानकीमार्ग के रास्ते गोरखपुर जनपद के अलावा बलिया,आजमगढ, मऊ, बनारस व बिहार के लिए लोगो की आवाजाही होती है।मार्ग पर हर समय गाड़ियो का आना जाना लगा रहता है।
चौराहे पर स्थित जलनिगम की टंकी के निकट सड़क पर करीब 15-20मीटर नाला जो काली मंदिर से होते राप्ती के तरफ निकल गया है जिसमे पानी व कचड़े का जमाव हो गया है।
कपरवार गांव के देवेश सिंह, अखिलेश सिंह, गुड्डू मिश्र, कमलेश यादव, नूरूल, तारकेश्वर मद्देशिया,बृजेश, सोहन मद्देशिया, टुनटुन मद्देशिया आदि का कहना है कि कोरोना काल से प्रदुषित पानी जमा होने से इस रास्ते से गुजरने वाले गाड़ियो के पहियो से उठने वाले छिट्टों से सराबोर होना पड़ता है। जवकि बचाव के चक्कर में गाड़ियो का ठोकर लगने से चोटिल हो जाते है।
जनता का कहना है कि विगत कई वर्षो से समस्या का निस्तारण न होने से मुश्किल काफी है तक बढ़ गयी है।एसडीएम गजेंद्र ने बताया कि जिम्मेदार को अवगत कराकर समस्या का निस्तारण करा दिया जायेगा।