तहसील प्रांगण में अधिकारियों ने सहभागिता की व्यक्त
दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यूरो
दमोह : 24 नवंबर 2022
- Advertisement -
शासन की मंशाअनुरूप पूरे प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में यह ऊर्जा सारक्षता रथ नगर में भृमण करते हुए तहसील प्रांगण पहुचा। इस अवसर पर एसडीएम तेंदूखेड़ा अविनाश रावत एवं स्टाप द्वारा वीडियो के माध्यम से हम सभी को ऊर्जा साक्षरता को लेकर शिक्षाप्रद बातें बताई गई हैं। ऊर्जा की बचत कैसे हो, ऊर्जा का अनावश्यक व्यय कैसे रोका जाए, इससे पर्यावरण को संरक्षित कैसे किया जाए, इसके अतिरिक्त गैर परम्परागत ऊर्जा के स्त्रोत उनको कैसे बढ़ावा दिया जाए जिसकी तमाम जानकारी सरल शब्दों में हम सभी ने जानी है।
एसडीएम श्री रावत ने कहा यह ऊर्जा रथ नगर में भृमण करेगा जिसे देख नागरिक जागरूक होंगे और निश्चित ही ऊर्जा की इससे बचत होगी।