मनासा। दिनांक 24 सितम्बर शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ द्वारा स्वामी विवेकानंद और माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर अरुण कुमार चौरसिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी द्वारा विभिन्न कोरोना जागरूकता, डेगूं के ऊपर नाटक एवं देश भक्ति गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई एवं महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा कोरोना काल एवं लॉकडाउन में दी गई सेवा कार्य को देखते हुए NSS द्वारा इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। जिसमें समीर मंसूरी, फरजाना मंसूरी, नमीरा शेख, पल्लवी राठौर, कविता बैरागी, वर्षा नागदा का कॉलेज के प्राचार्य के हाथों में प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एम. एल. धाकड़, डॉ. अनिल जैन, डॉ. जी. के. कुमावत NSS कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया एवं अन्य सहायक प्राध्यापकों साथ ही कॉलेज का पूरा स्टाफ एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं वरिष्ठ स्वयं सेवक उपस्थित थे।
Discussion about this post