“सरवानिया महाराज से सांवलिया मित्र मंडल की चतुर्थ पदयात्रा 20 दिसम्बर से, पंजीयन हुए प्रारंभ, घर- घर जाकर किया जा रहा है प्रचार”
नीमच। जिले के सरवानिया महाराज शहर के श्री सांवरिया मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री सांवलिया जी तक चतुर्थ पैदल यात्रा 20 दिसंबर से ढोल धमाकों के साथ बालाजी मंदिर से प्रातः 6:00 बजे प्रारंभ होगी, यात्रा को लेकर समिति के सदस्य कर रहे हैं घर- घर जाकर प्रचार, पैदल चलने का दे रहे है न्योता। श्री सांवलिया मित्र मंडल के तत्वाधान में चतुर्थी पैदल यात्रा सरवानिया महाराज से श्री सांवलिया सेठ तक प्रतिवर्ष निकाली जाती है इसके लिए सांवरिया मित्र मंडल पदयात्रा के सदस्यों द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर प्रचार किया जा रहा है। जिससे इस पद यात्रा में अधिक से अधिक पंजीयन हो सके। पदयात्रा को लेकर शहर के रुपम स्टेशनरी हरिया भेरू चौक बस स्टेण्ड, सांवलिया दूध डेयरी बस स्टेण्ड, लविश मोबाइल दरवाजे के पास इन प्रतिष्ठानों पर पंजीयन प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा चुकी है, जहां प्रतिदिन पंजीयन की संख्या बढ़ती जा रही है। यह पदयात्रा 20 दिसंबर को प्रातः 6 बजे रावला चौक स्थित बालाजी मंदिर से प्रारंभ होगी जो शिव मंदिर होते हुए उपरेडा के रास्ते जावद नयागांव होते हुये डोरिया चौराया पहुंचेगी जहां पहले पड़ाव की यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा। दूसरे पड़ाव की पदयात्रा 21 दिसंबर को प्रातः 4 बजे डोरिया चौराया से प्रारंभ होकर आवरी माता जी के दर्शन करते हुए मंडफिया के राजा सांवरिया सेठ के दरबार पहुंचेगी। इस पदयात्रा में शहर के कई समाजसेवियों द्वारा जगह- जगह अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। इस पद यात्रा को लेकर सांवरिया मित्र मंडल ने शहर के सभी नगर वासियों से निशुल्क पदयात्रा में अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर दर्शन लाभ लेने की कहा।