संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
गरोठ। पिछले लम्बे समय से चली आ रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कि अनिश्चितकालीन धरना, हड़ताल जारी है। इस आयोजन में गरोठ क्षेत्र कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा मन्दसौर पहुंच कर आंदोलन में अपना सहयोग प्रदान किया। और भजन कीर्तन के माध्यम से शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। और भीषण गर्मी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा कटोरा लेकर रास्ते में खड़े होकर आमजनता से भीख मांगकर शासन से अपनी लंबित मांगों के लिए समर्थन मांगा गया।
मन्दसौर में आयोजित कार्यक्रम में गरोठ क्षैत्र से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सचिव श्रीमती चंद्रकला दिनेश सोलंकी, कुडालिया चरणदास, सुश्री बिंदु सोनी, पुष्पा धमानिया, जीजा राव, मालती सेन, पुष्पा सोनी, बबीता शामगढ़, राधा माली रामगढ़, भंवर कुंवर, शारदा मैहर, अनीता नायक, नसीम बानो, ममता, सुनीता, कल्पना चौधरी, बबीता सिसौदिया शामगढ़ रोड आदि ने पहुंचकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
Discussion about this post