Garot News | संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
गरोठ। दिनांक 14 मार्च सोमवार को महिला बाल विकास विभाग गरोठ में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना गरोठ के अंतर्गत धामनिया दीवान, गरोठ प्रथम एवं बोलिया सेक्टर की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने बैठक में भाग लिया। बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रीना झिजोरिया ने संबोधित किया।
जिसमे मतदाता जागरूकता अभियान, वोटर अवेयरनेस में भाग लेने हेतु लिंक साझा की गई, स्वस्थ बालक- बालिका प्रतियोगिता 21 मार्च से 27 मार्च तक किया जाना, इसके पूर्व पोषण ट्रैकर एप में 100 प्रतिशत बच्चो का पंजीयन करने एवं लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मात्तृत्व योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु समीक्षा की गई। साथ ही एन आर सी में बच्चे भर्ती करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में लाडली लक्ष्मी योजना के 23 आवेदन, एवं प्रधानमंत्री मात्तृत्व योजना के 20 आवेदन जमा करवाये गए।
Discussion about this post