संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
गरोठ। क्षेत्र के शामगढ़ नगर में दिनांक 21 अप्रैल गुरुवार को आयोजित पत्रकार मीडिया परिषद के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधेश्याम व्यास की सहमति, अंकित गर्ग प्रदेश महासचिव, संजय चौहान जिलाअध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पंकज निडर की अनुशंसा पर गरोठ नगर की उभरती प्रतिभा युवा पत्रकार लक्ष्मी पांचाल को पत्रकार मीडिया परिषद के गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। लक्ष्मी पांचाल को मिली नियुक्ति पर गरोठ प्रेस जगत पत्रकारगण राकेश ग्वाला, पत्रकार सतीश शर्मा, पत्रकार सुरेश मेहर, मनोज राव, दिनेश पवार, दिनेश सोलंकी, शुभम शर्मा, यामिनी तिवारी, शानु शाह, श्याम हटेला पिता शिवनारायण पांचाल, महावीर पांचाल आदि द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं, ढेरों बधाइयां दी गई है।
Discussion about this post