संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
गरोठ। क्षेत्र के भानपुरा नगर की सामाजिक संस्था हारे का सहारा सेवा समिति के सकोरे अभियान का शुभारंभ महंत प्रकाश नाथ महाराज, क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़, भानपुरा संघ प्रमुख रासबिहारी द्विवेदी, तहसीलदार नागेश पँवार, भानपुरा थाना प्रभारी गांधी सागर थाना प्रभारी लाखन सिंह राजपूत आदि अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, वही समिति के मार्गदर्शक मुकेश किशन राठौर व अध्यक्ष सुनील माली द्वारा महंत प्रकाश नाथ महाराज व क्षेत्रीय विधायक धाकड़ का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया, सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से विधायक धाकड़ को जन्मदिवस की बधाई दी गई, वही समिति के सदस्य द्वारा बारी- बारी से मंचासीन अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा हारे का सहारा सेवा समिति भानपुरा की अन्य सहयोगी संस्थाएं जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है, उनका सम्मान किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संधारा रक्तदाता समूह को कोरोना काल में रक्त, SDP, RDP की मदद करने के लिए सम्मानित किया गया, व भानपुरा श्याम सेवा समिति को नगर में उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया, वही समिति द्वारा नवगठित समिति साजलपुर गौ एवं निर्धन जन सहायता समिति का भी सम्मान किया गया, पीपल्दा गौशाला समिति के विजय शर्मा का भी सम्मान किया गया, अतिथियों द्वारा समिति के मोनो का विधिवत विमोचन किया गया। तत्पश्चात सकोरा वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। समिति द्वारा आमंत्रित समितियों को सकोरे वितरण किए गए, साथ ही उपस्थित नागरिकों को भी सकोरे वितरित किए गए, एवं कहां गया की जीव दया का संकल्प ले एवं इस कार्य को हम सभी को करना है, आप अपने घर आंगन में सकोरा लगाए व प्रतिदिन सफाई कर उसमें पानी अवश्य रूप से भरें। कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री शरद बंबोरिया व मुकेश राठौर द्वारा किया व आभार सुनील माली द्वारा व्यक्त किया गया।
Discussion about this post