संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
गरोठ। नगर के समीप स्थित गांव रुपरा के चौराहे पर स्थित श्री देवनारायण मंदिर परिसर में विराजमान माता शीतला माता मंदिर पर दिनांक 24 मार्च गुरुवार को शीतला सप्तमी पर्व मनाया गया। महिलाओं द्वारा शीतला माता कि पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया। ऐसी मान्यता है कि माता बहिनों द्वारा अपने जीवन में शीतलता बनी रहे, इसलिए इसका पुजन किया जाता है। जिसमें एक दिन पूर्व ठंडा भोजन बनाया जाता है, और शीतला सप्तमी के दिन शीतला माता का पुजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण ग्राम समिति की ओर से ग्राम रूपरा चौराहा पर श्री देवनारायण मंदिर स्थित धर्मशाला का निर्माण भी किया गया है जिसकी लागत लगभग 51 लाख रुपए से पूरी बन जाएगी, गांव रूपरा में श्रीराम मंदिर भी बनाया गया, व अगले माह श्रीराम मंदिर का भव्य ऐतिहासिक आयोजन कर उदघाट्न भी किया जाएगा, जहां पर कलश चढ़ाया जाएगा, जिस दानदाता कि ज्यादा बोली होगी, वही कलश चढ़ाने के पुण्य में धर्म लाभ ले पायेगा। उक्त जानकारी सुरेश मैहर पत्रकार रुपरा ने दि है।
Discussion about this post