संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मंदसौर। अखिल भारती प्रजापति कुंभकार महासंघ संगठन के बैनर तले रामटेकरी कॉर्नर से पुष्प वर्षा कर बाबा श्री खाटू श्याम रथ का स्वागत अभी वंदन किया गया। श्री खाटू श्याम फाग महोत्सव यात्रा मंदसौर में पहली बार श्री खाटू श्याम सेवा समिति मंदसौर द्वारा आयोजित की गई, यात्रा करीब 1 किलोमीटर लंबी थी जिसमें उज्जैन के ढोल नगाड़े रंग गुलाल उड़ाते पुष्पों की वर्षा करते ड्रोन कैमरे, झाबुआ के नृत्य राधा कृष्ण की झांकियां, कृष्ण सुदामा झांकियो का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर उपस्थित स्वागत करने में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी ओपी प्रजापत, युवा साथी राहुल पलाया, दीपक पलाया, वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत, रमेश प्रजापत महिलाओं में वरिष्ठ श्रीमती उषा प्रजापत, पार्वती प्रजापत, आशा प्रजापत एवं बड़ी संख्या में प्रजापति समाज बंधु उपस्थित थे एवं जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रजापत जिला मीडिया प्रभारी ओपी प्रजापत अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला मंदसौर आदि।
Discussion about this post