
Garot news- संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
Garot news गरोठ। क्षेत्र के गांव बोलियां में आगामी त्यौहारों को लेकर दिनांक 16 मार्च बुधवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में गांव के गणमान्य नागरिक व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य दीपक बागवान, गोपाल विश्वकर्मा, जाधोन सर डॉक्टर पवन यती, राजेंद्र भावसार, सत्यवान वर्मा, बालकिशन चौहान, सुंदर परमार, लाला सोलंकी और भी कई गणमान्य व्यक्ती उपस्थित रहे गरोठ थाना प्रभारी बोनी सिंह गोरे द्वारा बताया गया कि गांव में सभी त्योहार पर शांति बनाए रखें और मंदसौर एस पी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत चौकी प्रभारी को आदेश कर बताया कि तत्काक चौकी परिसर में सी सी टी वी कैमरे लगाने के आदेश दिये गये बोलियां में हर चौराहे पर व्यापारी महासंघ एवं ग्राम पंचायत द्वारा सी सी टी वी लगाने का निर्णय लिया गया।
Discussion about this post