सरकार की महत्त्वकांक्षी नल जल योजना हर घर नल हर घर जल का पंचायत प्रतिनिधि और PHE विभाग व ठेकेदार की मिली भगत से होने जा रहा दुरुपयोग
मनासा। विकासखंड की ग्राम पंचायत नलवा में नल जल योजना के अंर्तगत बनने जा रही टंकी और कूप के निर्माण की जगह पंचायत प्रतिनिधि ने राजनेतिक लाभ लेने हेतु गांव और गांव की नई आबादी से लगभग 1 किलोमीटर दूर की जगह PHE विभाग को आवंठित करदी, जो की शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल की सीमा में है, और नाले के पास है, जहां एक तरफ स्कूल में पड़ने वाले बच्चो के लिए खेल मैदान की व्यवस्था नहीं है वही दूसरी तरफ अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हाई सेकेंडरी स्कूल जहाँ नई बिल्डिंग की जगह नही है उसी में पंचायत और PHE विभाग द्वारा टंकी और कूप का निर्माण जबरन करवाया जा रहा है, जो की नाले के पास है, बिना किसी की राय परामर्श के यह निर्माण करवाया जा रहा है जहाँ से इस योजना का सही लाभ पंचायत वासियों को कभी नही मिलेगा और स्कूल में पड़ने वाले बच्चो के साथ निम्न घटनाओं के गठित होने का भी अंदेशा रहेगा, और कुआ निर्माण होगा तो नाले का अशुद्ध पानी भी कुएं में आएगा, इस पूरे मामले को संज्ञान में रखते हुए नई आबादी सहित ग्रामिणजनो ने आवेदन के माध्यम से PHE, SDO और मनासा SDM को अवगत करा दिया है की टंकी और कूप निर्माण स्कूल बाउंड्री में ना हो, और नलवा से ढाणी रोड़ पर 157 नंबर में लगभग 4 आरी शासकीय भूमि जो की ऊंचाई पर भी है और वहां कूप निर्माण से शुद्ध और मीठा जल भी टंकी के माध्यम से नई आबादी सहित ग्राम वासियों तक पहुंच पाएगा इस हेतु निवेदन किया गया है जिससे सरकार की इस योजना का सही लाभ आमजन तक पहुंच पाएगा।
Discussion about this post