मनासा। एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थाना प्रभारी फतेहसिंह आंजना, रामपुरा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद सहित टीम ने रामपुरा क्षेत्र के पालडा गाँव के रायपुरिया बालाजी मंदिर के समीप पठार क्षेत्र में सूत्रों के आधार पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम और गांजे के 12 प्लाट पर छापा मारा। नीमच थाना जीरन थाना, मनासा थाना, कुकड़ेश्वर थाना, रामपुरा थाना, कंजार्डा चौकी पुलिस टीम सहित जिले के बड़े अधिकारी एस पी सूरज कुमार वर्मा व कलेक्टर मयंक अग्रवाल मौके पर पहुंचे।
- Advertisement -
इस कार्यवाही को पुलीस की नीमच जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है। करोड़ो रूपये कीमती मादक पदार्थ की अवैध खेती पर हुई कार्यवाही। फिलहाल पुलिस द्वारा लगातार आगे भी कार्यवाही जारी है आगे भी पुलिस बल द्वारा आसपास क्षेत्र में तलाश की जा रही है ऐसे में देखा जाए तो भारी मात्रा में अवैध गांजे और अफीम की खेती मिलना कहीं ना कहीं मिलीभगत से पैदा हो रही है। फिलहाल पुलिस ने मौके से भारी मात्रा से गांजा और अफीम को नष्ट करने की कार्यवाही की है।