संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। दिनांक 16 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मउत्सव के पावन अवसर पर गांव चचोर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, झंडा समिति चचोर के बैनर तले श्री राम मंदिर, होलिका चोक के यहाँ से डीजे व ढोल ढमाकों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। भव्य जुलूस में गांव के युवाओ ने बढ़चढ़ के भाग लिया। यह जुलूस श्री राम मंदिर चचोर के सदर बाजार, लाल माता जी, बस स्टैंड, हरिजन मोहल्ला इत्यादि स्थान से धूम धाम के साथ, बेंड बाजा, डोल, ढमाको व, पुष्प वर्षा एवं बग्गी के साथ निकला गया इस दौरान जुलूस का रास्ते मे जगह जगह लोगो ने फूलों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुवे व हनुमान जन्मउत्सव मनाया।
Discussion about this post