संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
गरोठ। हमारी संस्कृति हमारा अभिमान की भावना को चरितार्थ करते हुए नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ में शनिवार को हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी ने बताया की इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने प्रातः 7:30 बजे विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर आतिशबाजी के साथ नववर्ष का स्वागत किया।सर्वप्रथम विद्यालय के व्यवस्थापक कालूराम धनोतिया तथा प्रधानाचार्य रामेश्वर परमार ने भारत माता एवं गुड़ी का पूजन अर्चन कर और दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूजन के पश्चात उपस्थित सभी आचार्य परिवार ने संपूर्ण सृष्टि को प्रकाशवान करने वाले सूर्य देवता को जल अर्पित कर संपूर्ण विश्व को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से शीघ्र मुक्त करने की प्रार्थना की गई तथा संपूर्ण राष्ट्र मे शांति और उन्नति के लिए मां शक्ति से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर संस्था व्यवस्थापक कालूराम धनोतिया ने हिंदू नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हमें प्रति वर्ष पश्चिमी संस्कृति के पर्वों को पूर्ण रूप से त्याग कर भारतीय संस्कृति के पर्वों को हर्षोल्लास के साथ संगठित होकर मनाना चाहिए। प्रधानाचार्य रामेश्वर परमार ने बताया कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो, अपने जीवन में नए उत्साह के साथ अपने पथ पर अग्रसर रहें नित नई ऊंचाई को प्राप्त करते हुए मां भारती का गौरव बढ़ाएं। विद्या भारती की योजना अनुसार विद्यालय के आचार्य परिवार तथा प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारीयों के द्वारा नगर के नवीन बसस्टैंड पर माँ भारती तथा गुड़ी का पूजन का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे नगर के दुकानदारों तथा नगरवासियों ने श्रद्धा से माँ भारती का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन के बाद विद्यालय के आचार्य परिवार ने प्रत्येक दुकानदार तथा राहगीरों को मंगल तिलक लगाया तथा मिश्री, नीम और काली मिर्च का प्रसाद देकर शुभकामनायें दि गई। नववर्ष पूजन कार्यक्रम मे प्रबंध समिति के पदाधिकारीगण राजेश चौधरी, कालूराम धनोतिया, पंकज सेठिया, राजेश सेठिया, घनश्याम पाटीदार, पूर्व छात्र नमित चौधरी, राहुल धनोतिया, महेंद्र शर्मा, यशवंत पटेल आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post