मनासा। दिनांक 19 नवम्बर शुक्रवार को तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में फिर से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। दरसल गांव में अभी वर्तमान में मनरेगा के तहत नाला निर्माण का कार्य इतना घटिया किया गया कि पहले मावठे में ही दो दिन से होरही रिम झिम बारिस ने नाले की पोल खोल दी
इस से लगता है यह सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है इसे देख कहा जा सकता है कि यह ठकेदार व इंजीनियर की मिली भगत से हो रहा है जो चुरी धूल भरी चुरी को गुणवत्ता वाली बताकर लगातार घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो पहले ही मावठे में ही नाला बनगया जो अभी चार दिन पहले ही बनाया गया था। वही रोड की पश्चिम दिशा साइड में 10 दिन पहले बने नाले को गुणवत्ता वाला बताकर बना दिया वह भी पूरी तरह घटिया निर्माण था जो टूट गया जो अभी भी टूटा हुआ पडा है और ऐसे मामले बहुत हैं जो जांच दल आकर सब चीजों को देखेगा तो हर चीज का मालूम पड़ जाएगा वहीं गांव भाटखेड़ी से शमशान की ओर बना रोड मौके पर ही खत्म हो चुका है और उन्होंने कागजों में पूर्ण बता दिया है। जिसकी जांच होना जरूरी है।
Discussion about this post