मनासा। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत चपलाना के समीप बाछड़ा के डेरे में दिनांक 21 जनवरी शुक्रवार को एक जंगली जानवर जरक ने अचानक हमला कर दो लोगो को घायल कर दिया।
जानकारी अनुसार गांव चपलाना के डेरो मे रहने वाले जगदीश बाछड़ा के गर्दन पर जरक ने हमला किया लेकिन जगदीश ने उसे धक्का दिया इस दौरान जगदीश के हाथ का अंगूठा जानवर के मुंह में आ गया जिससे जानवर द्वारा अंगूठा काट खाया और थोड़ी देर बाद एक महिला वंदना पति रवि के ऊपर भी हमला किया जिसके एक हाथ की हथेली एवं पैर में काट लिया, गनीमत ये रही कि गांव वाले दौड़कर आ गए और उन्होंने जरक को भगाया अन्यथा इनको वही अपना शिकार बना लेता कुछ दिन पहले भी एक बकरी को उसने अपना शिकार बनाया था। गांव में अचानक हुए हमले से लोगों में दहशत का माहौल है लोगों ने वन विभाग की टीम को जानवर पकड़ने हेतु सूचना दी है।
Discussion about this post