संवाददाता राकेश शर्मा नीमच- मनासा
मनासा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रसासन लगातार सोसल मीडिया सहित नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में अलर्ट है वही चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में कोटवारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा इन्हें चुनाव में विशेष दर्जा दिया गया है। चुनाव में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो यह बात थाना प्रभारी ने मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित कोटवारों की बैठक में कही। थाना प्रभारी के एल डाँगी ने बताया की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोटवार प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें। इसके साथ ही आसामाजिक तत्वों की जानकारी भी पुलिस को तत्काल भेजें। जिससे उनकी किसी भी तरह की गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके। पंचायत चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्याएं न हो बैठक के दौरान के एल डाँगी ने बताया की गांव का कोटवार जितनी अच्छी जानकारी अपने गांव की रखता है उतनी जानकारी वह दूसरे गांव की नहीं कर पाता है। इसीलिए इस बार कोटवारों को उनके ही गांव में तैनात किया गया जाएगा। बैठक के दौरान मनासा थाना पुलिस व सभी गांव के कोटवार मौजूद रहे।
Discussion about this post