संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
नीमच। पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन दिनांक 7 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे जिला चिकित्सालय नीमच के सामने किया अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया सभी सम्मानित सदस्यों का तिलक और चावल लगाकर स्वागत किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पोरवाल समाज समिति के अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह में आज प्रातः 10:00 बजे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंसीलाल धनोतिया एडवोकेट नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया एवं अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदीया ओम अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मदन पोरवाल, नंदकिशोर रतनावत, शांतिलाल गुप्ता, एलआईसी नरेन्द्र पोरवाल, मदन पोरवाल, अनिल डबकरा, रामविलास वेद, दिनेश मुजावदिया, मुकेश डपकरा, गोरव पोरवाल, बंसी लाल गुप्ता, प्रेम नारायण गुप्ता, इंजीनियर सुनील डपकरा, दिनेश मंडवारिया, अजय भटनागर, ओम प्रकाश चौधरी, पारस पटवा, वीरेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, प्रवीण आरवंदेकर, पोरवाल समाज के सभी दानदाता एवं समाज जन पोरवाल महिला मंडल अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के सभी पदाधिकारी एवं समाज जन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Discussion about this post