मध्य प्रदेश

आजादी के बाद से बहुप्रतीक्षित मांगों को जबेरा विधायक लोधी ने किया पूर्ण

दमोह :  जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम सिमरिया एवं पटेरिया गांव के लोगों की आजादी के बाद से निरंतर सड़क की मांग चली आ रही थी, जिस पर जबेरा विधायक श्री लोधी के प्रयासों से स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत समदई से सिमरिया सड़क मार्ग की लंबाई 2.60 किमी की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसकी लागत 274.16 लाख है। दूसरी सड़क तेजगढ़ से पटेरिया मार्ग पर 2.60 किमी स्वीकृत हुई है यह सड़क 300.04 लाख की लागत से बनाई जायेगी।
            जबेरा विधानसभा में चल रहे विकास पर्व के दौरान विधायक श्री लोधी ने दोनों सड़को का भूमि पूजन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा पटेरिया माल एवं सिमरिया गांव के लोगों की निरंतर मांग सड़क बनवाने की मांग चली आ रही थी जिसको विधानसभा में रखा और उसकी स्वीकृति प्रदान हुई जिसका विकास पर्व के अवसर पर भूमि पूजन किया गया है।
            जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने ग्रामीण जनों की आजादी के बाद से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण किया है। उन्होंनें कहा ग्रामीणों की मांगों को विधानसभा में उठाया था, जिस कारण से ग्रामीणों को विकास पर्व के अवसर पर सौगात मिली है।
            इसी क्रम में जबेरा विधानसभा में चल रहे विकास पर्व के अवसर पर जबेरा विधायक श्री लोधी गाड़ाघाट, करौंदी, पटेरिया, तेजगढ़ , सिमरिया, केवलारी उपाध्याय, देवरी, कुलुआ दिनारी पहुंचे जहां जहां उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों के बीच रखी एवं नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उच्च अधिकारियों से निराकरण के लिए कहा।

mrshubhu